मनोज बाजपेयी: बिहार के गांव का रहने वाला 'मराठी मानुष', जेब में पैसे नहीं और पहुंच गए दिल्ली, आसान नहीं था फिल्मी सफर

Prabhat khabar Digital

मनोज बाजपेयी..ये वो नाम जो बॉलीवुड में काफी शिद्दत से लिया जाता है. बॉलीवुड में जिन कलाकारों ने स्टार सिस्टम से खुद को अदद अभिनेता के तौपर पर स्थापित किया है, उसका नाम है मनोज बाजपेयी जिनका जन्मदिन आज है. बीते दिनों फिल्म 'भोंसले' में निभाए मराठी मानुष किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.

मनोज बाजपेयी | FIle

मनोज बाजपेयी का जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले के एक छोटे से गांव बेलवा में हुआ. बचपन से अमिताभ बच्चन को पर्दे पर देखकर वो भी उनकी तरह अभिनय करना चाहते थे. हालांकि उनके लिए बॉलीवुड तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था.

मनोज बाजपेयी | FIle

बॉलीवुड में अपने अभिनय का सिक्‍का जमा चुके मनोज बाजपेयी बिहार की मेधा का शानदार उदाहरण हैं. हिंदी सिनेमा में बिहार के जिन तमाम कलाकारों ने अपनी छाप छोड़ी है, उनमें मनोज का स्‍थान बेहद खास है.

मनोज बाजपेयी | FIle

आज बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. मनोज बाजपेयी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं, लेकिन उनका यहां तक सफर इतना आसान नहीं था. मनोज बाजपेयी ने अपने पिता को बताए बिना ही दिल्ली आने का फैसला ले लिया था. इस पर उनके पिता काफी नाराज हुए थे.

मनोज बाजपेयी | FIle

अपने करियर की शुरुआत मनोज बाजपेयी ने 1995 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'स्वाभिमान' में काम करने से की थी. बड़े पर्दे पर मनोज बाजपेयी शेखर कपूर की चर्चित फिल्म 'बैंडिट क्वीन' में नजर आए, इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने डाकू मान सिंह का किरदार निभाया था.

मनोज बाजपेयी | FIle

मनोज बाजपेयी की तरफ दर्शकों का ध्यान उस वक्त गया जब वो रामगोपल वर्मा की फिल्म 'सत्या' में भीखू म्हात्रे के विलेन के किरदार में नजर आए. तब से लेकर आज तक जब भी उन्होंने मराठी किरदार निभाया है वो फिल्म खूब चर्चा में रही है.

मनोज बाजपेयी | FIle

सत्या फिल्म के लिए मनोज बाजपेयी को नेशनल अवॉर्ड मिला था. फिल्म सत्या के बाद उन्होंने शूल, पिंजर, वीर-जारा, 1971, गैंग्स ऑफ वासेपुर, स्पेशल 26, अलीगढ़ृ और भोसले सहित कई शानदार फिल्मों में काम किया है.

मनोज बाजपेयी | FIle

मनोज बाजपेयी के करियर की दूसरी सक्सेसफुल फिल्म 'शूल' थी जिसमें उन्होने एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था जो करप्शन और गुंडागर्दी से लड़ता है

मनोज बाजपेयी | FIle