सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद्द, तेजप्रताप यादव ने लिखा- थोड़ा सा 'चर्चा' क्या किया, बच्चों का भविष्य डकार गए, हो गए ट्रोल

Prabhat khabar Digital

सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गयी वहीं 12 की परीक्षा टाल दी गई. केंद्र सरकार के इस फैसले पर पूरे देश में मिलीजुली प्रतिक्रिया आई. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने इशारों में ही पीएम मोदी पर तंज कसा.

तेजप्रताप यादव | File

तेज प्रताप यादव ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट किया- थोड़ा सा “चर्चा“ क्या किया, बच्चों का भविष्य डकार गया..!. उनके इस ट्वीट पर कई लोगों रियेक्ट करते हुए तेज प्रताप यादव की पढ़ाई पर सवाल कर दिया. सीधे शब्दों में कहे तो तेज प्रताप अपने इस ट्वीट पर ट्रोल हो गए.

तेजप्रताप यादव | File

गौरतलब है 2021 में होने वाली सीबीएसई की 10 वीं के परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. वहीं 12 की परीक्षा को टाल दिया है.

तेजप्रताप यादव | File

सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई प्रधानमंत्री की बैठक में यह फैसला लिया गया है. परीक्षाएं रद्द होते ही लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने तंज करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला लेकिन उल्टे वो ही ट्रोल हो गए.

तेजप्रताप यादव | File

एक यूजर ने लिखा- आपके समय में कोरोना हुआ होता तो आप भी 10वीं पास हो गए होते. एक और यूजर ने लिखा- काश आप भी इस बार 10वीं में नामांकन करवाये होते, तो आप नवीं फैल ना कहलाते.

तेजप्रताप यादव | File