Sakshi Shiva
मनोज तिवारी के गांव में उनका घर आज भी मौजूद है. यहां जाना वह काफी पसंद करते हैं.
उनके गांव के लोगों का भी उन्हें खूब प्यार मिलता है. सभी उनका भव्य स्वागत करते हैं.
अटरवलिया गांव में स्थित इसी घर में एक्टर का जन्म हुआ था.
मनोज तिवारी के गांव में उनका दो मंजिला मकान है.
अभिनेता के बचपन की यादें उनके गांव के घर से जुड़ी हुई है.