SBI ने ग्राहकों को त्योहारी सीजन के बाद दिया झटका, बढ़ा दिया ऋण पर ब्याज

Madhuresh Narayan

महंगा हुआ लोनअगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से किसी तरह का लोन लेने के बारे में सोच रहे थे तो आपको झटका लग सकता है. बैंक ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है. हालांकि, जिन्हें ने पहले से लोन ले रखा है, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

SBI | File

महंगा हुआ लोन

MCLR को किया रिवाइजSBI ने त्योहारी सीजन खत्म होते ही अपना मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR को रिवाइज कर दिया है. इसके कारण लोन पर ब्याज दर बढ़ गया है. दरअसल, MCLR वो न्यूनतम ब्याज दर होता है जिसपर बैंक किसी भी ग्राहक को लोन देती है.

SBI | File

MCLR को किया रिवाइज

कौन-कौन से लोन हुए महंगेMCLR के बढ़ने से लोन के ब्याज दर अपने आप बढ़ जाते हैं. ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन सब महंगे हो गए हैं. इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ रहा है.

SBI | File

कौन-कौन से लोन हुए महंगे

ओवरनाइट लोन में अब 8 फीसदी ब्याजस्टेट बैंक के लोन ब्याज में इजाफा करने के बाद ओवरनाइट लोन में अब 8 फीसदी इंट्रेस्ट देय होगा. जबकि, एक से तीन महीने के लोन पर 8.15 फीसदी ब्याज देना होगा. ऐसे ग्राहक जो छह महीने के लिए लोन लेंगे उनको 8.45 फीसदी ब्याज देना होगा.

SBI | File

ओवरनाइट लोन में अब 8 फीसदी ब्याज

एक साल में कम से कम 8.55 प्रतिशत ब्याद होगा देयअगर कोई व्यक्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेता है तो उसे एक साल में कम से कम 8.55 फीसदी ब्याज देना होगा. जबकि, दो साल के टेन्योर में 8.65 फीसदी और तीन साल या उससे ज्यादा समय में 8.75 फीसदी ब्याज दर रहेगा.

SBI | File

एक साल में कम से कम 8.55 प्रतिशत ब्याद होगा देय

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/best-five-cities-for-startups-business-in-world-business-ideas-mdn" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read.</span></a>

SBI | File

आज से लागू हुई नयी दर