Sridevi Death Anniversary : ओ मेरी चांदनी...यहां देखें श्रीदेवी की 8 अनदेखी तसवीरें

Prabhat khabar Digital

श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त, 1963 को मद्रास में हुआ था. श्रीदेवी का पूरा नाम श्री अम्मा येंगर अयप्पन था.

Sridevi | instagram

श्रीदेवी ने साउथ इंडस्‍ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. शुरुआती दिनों में हिंदी फिल्‍मों में उनकी आवाज डब की जाती थी.

Sridevi | instagram

बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं कि श्रीदेवी ने बतौर गायक भी काम किया है. उन्‍होंने फिल्‍म चांदनी और सदमा में गाने गाये हैं.

Sridevi | instagram

श्रीदेवी को हिंदी फिल्मों की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता था.

Sridevi | instagram

अपने अभिनय के दम पर उन्होंने लोगों को ऐसा दिवाना बनाया कि 90 के दशक में फिल्म हिट होने के लिए किसी भी मेल सुपस्टार से ज्यादा फिल्म में श्रीदेवी का होना महत्वपूर्ण माना जाता था.

Sridevi | instagram

दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी का नाम कैसे रखा इसके पीछे की कहानी भी दिलचस्‍प है. 'जुदाई' और 'हमारा दिल आपके पास है' की लीड एक्‍ट्रेस के नाम पर रखा गया है.

Sridevi | instagram

श्रीदेवी की दुबई के एक होटल के कमरे के बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी. श्रीदेवी की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था

Sridevi | instagram