Sridevi Birth Anniversary: श्रीदेवी के लिए जाह्नवी- खुशी और परिवार ही सबकुछ था

Prabhat khabar Digital

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की आज बर्थ एनिवर्सरी हैं. 2018 में श्रीदेवी की मौत दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से हो गई थी.

| instagram

श्रीदेवी ने निर्देशक बोनी कपूर से 1996 में शादी की थी. बोनी से शादी के उन्होंने फिल्मों से थोड़ी दूरी बना ली थी.

| instagram

श्रीदेवी ने 1997 में जान्हवी और 2000 में खुशी को जन्म दिया था. एक्ट्रेस अपने दोनों बेटियों से काफी क्लोज थी.

| instagram

श्रीदेवी के लिए दोनों बेटियां जाह्नवी- खुशी और परिवार ही सबकुछ था. वो अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीताती थी.

| instagram

बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ वो स्पेशल बॉन्ड शेयर करती थी. श्रीदेवी दोनों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव थी.

| instagram

एक्ट्रेस की मौत के बाद जाह्नवी ने खुलासा किया था कि वो अपने मां के बेहद क्लोज थी. जाह्नवी ने बताया था कि उनकी मां उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर थी.

| instagram

श्रीदेवी अपनी निजी जिंदगी को हमेशा प्राइवेट रखती थी, लेकिन उनकी दोनों बेटियां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

| instagram

श्रीदेवी को उनकी बेटियां जान्हवी और ख़ुशी ने 15 साल बाद फिल्मों में वापसी के लिए प्रोत्साहित किया था. श्रीदेवी कमबैक फिल्म 2011 की इंग्लिश विंग्लिश थी. आखिरी बार उन्हें 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म MOM में देखा गया था.

| instagram