बस ड्राइवर है श्रीलंका का ये क्रिकेटर

Author: Vaibhaw Vikram

29 July/2024

भारतीय टीम मौजूदा समय में श्रीलंका दौरे पर गई हुई है. दौरे के दौरान टीम तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज खेलेगी.

टी20 सीरीज के दौरान मैदान पर शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. 

2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप कौन भूल सकता है, जहां भारत ने श्रीलंका को फाइनल मैच में हराकर खिताब जीता था.

उस वर्ल्ड कप कप के फाइनल मुकाबले में स्पिनर सूरज रणदीव भी श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे. 

हालांकि अब सूरज रणदीव की जिंदगी नया मोड़ ले चुकी है और वह फिलहाल मेलबर्न में बस चलाते हैं.

सूरज ने साल 2010 में भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले में नो-बॉल फेंककर वीरेंद्र सहवाग को शतक बनाने से रोक दिया था.

नो-बॉल के साथ ही भारतीय टीम जीत गई थी और इस गेंद पर लगाया गया सहवाग का छक्‍का काउंट नहीं हुआ. ऐसे में सहवाग 99 रन पर नाबाद रह गए.

तब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सूरज रणदीव को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया था, जबकि तिलकरत्ने दिलशान पर जुर्माना लगाया था.

39 साल के सूरज ने श्रीलंका के लिए 12 मैच, 31 वनडे और 7 टी20 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 86 विकेट लेने के अलावा 435 रन बनाए. रणदीव ने आखिरी इंटरनेशनल मैच जून 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला.