रवि दहिया ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, रेसलर के सिक्स पैक एब्स देख लोग हुए दिवाने

Prabhat khabar Digital

टोक्यो ओलंपिक में 5 अगस्त का दिन काफी ऐतिहासिक रहा. इस दिन भारतीय पहलान रवि कुमार दहिया ने 57 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में सिल्वर मेडल जीता.

| फोटो - इंस्टाग्राम

दहिया को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक मिला है. 23 वर्षीय दहिया कुश्ती में ओलंपिक रजत पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बन गये हैं और यह भारत का कुश्ती में कुल छठा पदक है.

| फोटो - इंस्टाग्राम

बता दें कि रवि कुमार पहलवानी के साथ -साथ स्टाइल में भी किसी से कम नहीं हैं. वह समय-समय पर अपनी तसवीरें सोश मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

| फोटो - इंस्टाग्राम

बता दें कि फाइनल में रवि रूसी ओलंपिक समिति के मौजूदा विश्व चैंपियन जावुर युगुएव से 4-7 से हार गये जिससे उनकी देश का सबसे युवा ओलंपिक चैंपियन बनने की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी.

| फोटो - इंस्टाग्राम

फाइनल में मिली हार के बाद रवि ने कहा कि ‘उसकी शैली बहुत अच्छी थी. मैं अपने हिसाब से कुश्ती नहीं लड़ पाया.

| फोटो - इंस्टाग्राम

रवि ने टोक्यो में शानदार शुरुआत करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. उन्होंने सेमीफाइनल में पीछे चल रहे होने के बावजूद कजाखस्तान के नूरइस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए पदक पक्का कर लिया था.

| फोटो - इंस्टाग्राम

दिल्ली सरकार ने रवि दहिया को सम्मानित करते हुए दिल्ली के आदर्श नगर स्थित राजकीय बाल विद्यालय का नाम बदल कर रवि दहिया बाल विद्यालय कर दिया है.

| फोटो - इंस्टाग्राम