पहलवान रवि दहिया ने बाहुबली की तरह किया भगवान शिव का जलाभिषेक, ओलंपिक मेडल की मांगी थी मन्नत, देखें तसवीरें

Prabhat khabar Digital

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान रवि दहिया का भागवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं. वहीं सोमवार को उन्होंने भगवान का जलाभिषेक किया.

| फोटो - इंस्टाग्राम

ओलंपिक में हिस्सा लेने से पहले रवि दहिया ने भगवान शिव से मन्नत मांगी थी कि उन्हें मेडल मिलेगा तो वह जलाभिषेक करने हरिद्वार आएंगे.

| फोटो - इंस्टाग्राम

ओलंपिक मेडल का मन्नत पूरा होने के बाद रवि दहिया सोमवार को हरिद्वार पहुंच भगवान शिव का जलाभिषेक किया.

| फोटो - इंस्टाग्राम

बता दें कि रवि दहिया कुश्ती में ओलंपिक मडल जीतने वाले देश के दूसरे पहलवान बन गए हैं.

| फोटो - इंस्टाग्राम

आपको यह जानकर यह हैरानी होगी कि रेसलर रवि दहिया 10 साल की उम्र से ही छत्रसाल स्टेडियम मं कुश्ती की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

| फोटो - इंस्टाग्राम

रवि दहिया कुश्ती के अलावा अपन सटाइल के लिए भी जाने जात हैं. रवि अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं.

| फोटो - इंस्टाग्राम

रवि दहिया अपनी फिटनस को लकर कड़ी मेहनत करत हैं. वो घंटों कुश्ती के मैट और जिम में पसीना बहाते हैं.

| फोटो - इंस्टाग्राम