पति से कम नहीं हैं नोएडा DM सुहास यथिराज की पत्नी, PCS अफसर होने के साथ मिसेज इंडिया का खिताब भी है जीता

Prabhat khabar Digital

तोक्यो पैरालिंपिक में नोएडा के डीएम सुहास यथिराज रविवार को भारत को पहला पदक दिलाया. उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है.

| फोटो - ट्वीटर

इसी के साथ गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के 38 वर्षीय जिलाधिकारी (डीएम) पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी के रूप में इतिहास बना लिया है.

| फोटो - ट्वीटर

सुहास यथिराज के जीत पर उनकी पत्नी ऋतु सुहास (Ritu Suhas) ने भी खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि 'देश के लिए पैरालंपिक में मेडल उनका सपना था, जो आज पूरा हुआ.

| फोटो - ट्वीटर

ऋतु सुहास और यूपी कैडर के आईएएस सुहास एल.वाई. (Suhas LY) की शादी 2008 में हुई थी. इन दंपति के 2 बच्चे हैं.

| फोटो - ट्वीटर

ऋतु सुहास इन दिनों गाजियाबाद में एडीएम एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर तैनात हैं. एक प्रशासनिक अधिकारी होते हुए भी वो सामाजिक जागरूकता के लिए भी कार्यक्रम करती रहती हैं.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि 2004 बैच की पीसीएस अफसर ऋतु सुहास भी कम नहीं. अफसर होते हुए उन्होंने मिसेज इंडिया-2019 का खिताब भी अपने नाम किया था.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि 2016 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप के मेंस सिंगल में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.

Tokyo Paralympics | फोटो - ट्वीटर