गोल्ड जीतते ही मनीष नरवाल पर पैसों की बारिश, करोड़ों के इनाम से लेकर सरकारी नौकरी तक का हुआ ऐलान

Prabhat khabar Digital

टोक्यों पाैरालिंपिक में भारतीय शूटरों ने इतिहास रच दिया है. भारत ने शूटिंग में एक नहीं बल्कि दो मेडल अपने नाम किए हैं.

| फोटो - ट्वीटर

भारत के मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 निशानेबाजी में गोल्ड और सिंहराज ने सिल्वर जीतकर इतिहास रच दिया है.

| फोटो - ट्वीटर

19 साल के नरवाल ने पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) का रिकॉर्ड बनाते हुए 218.2 स्कोर किया. वहीं अडाना ने 216.7 अंक बनाकर रजत पदक अपने नाम किया.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि दोनों ही निशानेबाज हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं और इस शानदार प्रदर्शन के बाद हरियाणा सरकार ने कई ईनामों की घोषणा की है.

| फोटो - ट्वीटर

हरियाणा सरकार ने शूटिंग पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 में स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल को 6 करोड़ रुपये और रजत पदक विजेता सिंहराज अधाना को 4 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

| फोटो - ट्वीटर

हरियाणा सरकार ने कहा है कि दो पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी की भी पेशकश की जाएगी.

| फोटो - ट्वीटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में भारत को पदक दिलाने वाले मनीष नरवाल और मधाना को बधाई दी है.

| फोटो - ट्वीटर