साउथ के सुपरस्टार ने PV Sindhu को जब गिफ्ट की लग्जरी कार, महज 6.5 सेकेंड में पकड़ती है 100kmph की स्पीड

Prabhat khabar Digital

रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट और टोक्यो (Tokyo Olympics 2020) में कांस्य अपने नाम करने वाली पीवी सिंधु (PV Sindhu) भारत की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं इसी के साथ सिंधु लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारती पहली महिला खिलाड़ी बन गयी हैं.

| फोटो - ट्वीटर

टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने शानदार खेल दिखाया और कांस्य पदक अपने नाम किया. कांस्य जीतने के बाद सिंधु जब भारत लौटी तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. पदक जीतने के बाद सिंधु पर इनामों की बारिश भी हो रही है.

| फोटो - ट्वीटर

पीवी सिंधू 80 लाख की कीमत वाली BMW X5 की मालकिन हैं. यह गाड़ी उन्हें साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने गिफ्ट की थी. बीडब्ल्यू एफ वर्ल्ड चैंपिंयनशिप (BWF World Championship) में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के बाद नागार्जुन ने उन्हें यह कार गिफ्ट की थी.

| फोटो - ट्वीटर

पीवी सिंधु को कार देने पर नागार्जुन ने कहा, 'ऐसे लोगों का सम्मान करना अपने आप में सम्मान की बात है. मैं गोपी पुलेलाचंद को भी बधाई देता हूं जिसके प्रयासों से ऐसे खिलाड़ी बनते हैं. साथ ही मैं उनके माता-पिता पीवी रमन्ना और पी विजय को भी देश को ऐसा बेहतरीन खिलाड़ी देने के लिए बधाई देता हूं.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीता था तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इसी कंपनी की कार उन्हें गिफ्ट की थी.

| फोटो - ट्वीटर

पावर और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Bmw X5 के पेट्रोल वेरिएंट में 2,998cc का 6 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है. इंजन 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में मिलता है. महज 6.5 सेकेंड में यह एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि साल 2019 में सिंधू की सालाना आय लगभग 40 करोड़ रुपये थी. जो कि साल 2020 में बढ़कर 55 करोड़ हो गई थी. उनकी संपत्ति की कुल कीमत 72 करोड़ रुपये है. 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार विज्ञापनों से कमाई के मामले में सिंधू भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से पीछे हैं.

| फोटो - ट्वीटर