Tokyo Olympics में वंदना ने इतिहास रचा : हॉकी स्टीक से कुछ यूं धोया विरोधियों को

Prabhat khabar Digital

स्ट्राइकर वंदना कटारिया की ऐतिहासिक हैट्रिक के दम पर भारत ने ‘करो या मरो' के मुकाबले में निचली रैंकिंग वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को 4 . 3 से हराकर तोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी है.

Tokyo Olympics | pti

वंदना ने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किया. वह ओलंपिक के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई.

Tokyo Olympics | pti

नेहा गोयल ने 32वें मिनट में एक गोल दागा. दक्षिण अफ्रीका के लिये टेरिन ग्लस्बी (15वां), कप्तान एरिन हंटर (30वां) और मेरिजेन मराइस (39वां मिनट) ने गोल दागे.

Tokyo Olympics | pti

भारत ने ग्रुप चरण में पहले तीन मैच हारने के बाद आखिरी दो मैचों में जीत दर्ज की. इससे भारत अब पूल ए में चौथे स्थान पर है लेकिन आयरलैंड के पास उसे नीचे धकेलने को मौका है.

Tokyo Olympics | pti

भारतीय खेमे को अब दुआ करनी होगी कि ब्रिटेन ग्रुप ए के आखिरी पूल मैच में आयरलैंड को हरा दे या ड्रॉ खेले. हर पूल से शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण खेलेंगी.

Tokyo Olympics | pti

भारत को स्पर्धा में बने रहने के लिये हर हालत में यह मैच जीतना था. भारतीयों ने पहले मिनट से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया.

Tokyo Olympics | pti

मैच के पहले दो मिनट में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर का खराब फॉर्म जारी रहा.

Tokyo Olympics | pti

भारतीय कप्तान रानी ने मैच के बाद कहा कि आज का मैच बहुत कठिन था. दक्षिण अफ्रीका ने कड़ी चुनौती दी. उन्होंने अपने मौके भुनाये. हम डिफेंस में बेहतर प्रदर्शन कर सकत थे.

Tokyo Olympics | pti