दिल्ली में 'गोल्डन ब्वॉय' के जोरदार स्वागत की तैयारी! आज वतन वापसी करेंगे भारत के लाल नीरज चोपड़ा

Prabhat khabar Digital

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीत इतिहास रच दिया है. हरियाणा के खांद्रा गांव के एक किसान के बेटे 23 वर्षीय नीरज ने तोक्यो ओलिंपिक में भाला फेंक के फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंककर दुनिया को स्तब्ध कर दिया और भारतीयों को जश्न में डुबा दिया.

| pti photo

टोक्यो ओलंपिक में परचम लहराने के बाद कई खिलाड़ी आज भारत वापस लौट रहे हैं. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आज सम्मानित किया जाएगा. वहीं गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी सोमवार को जापान से भारत वापस लौटेंगे.

| pti photo

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा आज शाम को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कदम रखेंगे, जिसके बाद उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. बता दें कि नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंका एथलेटिक्स में 100 साल बाद भारत का पहला स्वर्ण पदक दिलाया है.

| pti photo

23 साल के नीरज ओलिंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय एथलीट हैं. उनसे पहले 13 साल पहले बिंद्रा ने ही ये कमाल किया था, जिन्होंने भारत के लिए पहला इंडिविजुअल गोल्ड मेडल जीता था.

| pti photo

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा आज शाम को दिल्ली आएंगे इसके मद्देनजर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि भीड़ के मद्देनजर आस-पास के इलाकों में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जाएं. नीरज के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही है.

| pti photo

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल अपने नाम किए. भारत ने 1 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदकों के साथ ओलंपिक का समापन किया है. भारत ने किसी एक ओलंपिक खेल में सर्वाधिक पदक जीतने का नया रिकार्ड बनाया.

| pti photo

नीरज चोपड़ा के गोल्ड के अलावा मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज और लवलिना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और कुश्ती में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता.

| pti photo