Tokyo Olympics : जीत के बाद गोल पोस्ट के ऊपर क्यों बैठ गये 'दीवार' श्रीजेश ? दिया मजेदार जवाब, देखें तसवीरें

Prabhat khabar Digital

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर 41 साल बाद देश को एक बार फिर से झुमने का मौका दिया. हॉकी पुरुष टीम ने रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम जर्मनी को रोमांचक मुकाबले में 5-4 से हराया.

| pti photo

1980 मॉस्को ओलंपिक के बाद पहली बार पदक जीता. भारत की जीत से पूरा देश इस समय खुशी से झूम रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) सहित पूरा देश भारतीय टीम को बधाई दे रहा है.

| pti photo

टीम इंडिया को आखिरी 6 सेकंड में बड़े उलटफेर का शिकार होने से बचाने वाले गोलकीपर श्रीजेश ने जैसे ही जर्मनी के पेनल्टी कॉर्नर को विफल किया, पूरा देश खुशी से झूम उठा.

| pti photo

भारतीय खिलाड़ी भी पूरे मैदान पर जमकर जश्न मनाया. इस दौरान पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के दीवार माने जाने वाले श्रीजेश जश्न मनाते हुए गोल पोस्ट के ऊपर ही जा बैठे. जिसके बाद श्रीजेश की तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी.

| pti photo

तसवीर वायरल होने के बाद श्रीजेश ने ऐसा करने का कारण भी बताया, जो की काफी मजेदार है. उन्होंने कहा - मेरे लिए गोलपोस्ट ही सब कुछ है. श्रीजेश ने कहा, मैंने अपनी पूरी जिंदगी गोलपोस्ट पर ही बिता दी है. उन्होंने आगे कहा - मैं यह दिखाना चाह रहा था कि इस गोलपोस्ट का मैं ही ऑनर हूं.

| pti photo

मालूम हो टीम इंडिया की जीत के बाद श्रीजेश के घर पर भी जमकर जश्न मनाया गया. श्रीजेश 2016 में भारतीय टीम के कप्तान बनाये गये थे.

| pti photo

भारत के लिए सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट) ने दो जबकि हार्दिक सिंह (27वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें मिनट) और रूपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल दागे.

| pti photo