Raksha Bandhan: धौनी से लेकर कोहली तक, बहनों के प्यार ने बनाया इन खिलाड़ियों को महान क्रिकेटर!

Prabhat khabar Digital

विराट कोहली की बहन का नाम भावना है. कोहली कि बहन भावना की शादी साल 2002 में संजय ढींगरा के साथ हो चुकी हैं. कहा जाता है कि 2006 में पिता की मृत्यु के बाद उनकी बहन ने उनके स्पोर्ट करियर को काफी सपोर्ट किया था.

| फोटो - सोशल मीडिया

MS Dhoni की बहन का नाम जयंती गुप्ता है. एम एस धोनी अपनी बहन के काफी करीब हैं और उनसे खूब प्यार करते हैं. धोनी की बायोपिक में उनकी बहन को सपोर्टिव दिखाया गया था.

| फोटो - सोशल मीडिया

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बहन का नाम सविता है. सचिन की सफलता में उनकी बड़ी बहन का अहम योगदान है. सचिन के लिए पहला बल्ला उनकी बहन सविता ने ही खरीदा था.

| फोटो - सोशल मीडिया

बाएं हाथ से ताबड़तोड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी बहन का रेनू है. पिछले रक्षाबंधन को रैना ने बहन रेनू के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था सोशल साइट पर शेयर करते हुए लिखा- मेरी हमेशा की सबसे पसंदीदा कम्पेनियन हो.

| फोटो - सोशल मीडिया

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बहन का नाम बहन जूहिका (Juhika) है. वे एक-दूसरे को काफी प्यार करते हैं. वैसे वे अक्सर ही अपनी बहन के साथ फोटो शेयर करते है.

| फोटो - सोशल मीडिया

अपने बल्लेबाजी से विरोधी खेमे में लहलका मचाने वाले टीम इंडिया के धाकड़ विरेटकीपर बवल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन साक्षी पंत (Sakshi Pant) हैं. पंत साक्षी के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं.

| फोटो - सोशल मीडिया

रवींद्र जडेजा की बहन का नाम नैना है. नैना जडेजा की बड़ी बहन है और पेशेवर नर्स हैं. कहा जाता है कि मां की मौत के बाद रवींद्र जडेजा टूट गए थे लेकिन उनकी बड़ी बहन ने उन्हें मां का प्यार दिया.

| फोटो - सोशल मीडिया