Prabhat khabar Digital
21 नवंबर, 2022 से कतर में होने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल के लिए सातवां स्टेडियम दोहा में बन कर तैयार हो गया है.
इस स्टेडियम को 974 शिपिंग कंटेनरों से बनाया गया है. इसकी खासियत की वजह से इसका नाम रास अबू अबौद से बदलकर अब ‘स्टेडियम 974’कर दिया गया है.
बता दें कि 30 नवंबर को अरब कप में यूएइ और सीरिया मैच के साथ इसका उद्घाटन होगा.
दर्शकों के आने में यहां होगी अासानी होगी. यह हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, दोहा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और हमद बंदरगाह के नजदीक है.फोटो - ट्वीटर
दोहा मेट्रो की गोल्ड लाइन पर रास बू अब्बौद स्टेशन से 800 मीटर की दूरी पर स्थित है, इससे दर्शकों को यहां पहुंचने में आसानी होगा.
स्डेडियम को ग्रीन एनर्जी को ध्यान में रख कर बनाया गया है. स्टील का अधिक से अधिक उपयोग किया गया है.
इससे 40 फीसदी कम पानी का उपयोग होगा. खुले होने से हवादार होगा और गर्मी से राहत मिलेगी. कम से कम एसी का इस्तेमाल होगा.