Pro Kabaddi 2021 Schedule: प्रो कबड्डी लीग की तारीखों का ऐलान, इस दिन से शुरू होगा दंगल, दर्शकों को झटका

Prabhat khabar Digital

Pro Kabaddi 2021 Schedule: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सत्र को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है. दो साल के लंबे इंतजार के बाद प्रो कबड्डी ली का आयोजन 22 दिसंबर से बेंगलुरू में किया जाएगा.

| twitter

हालांकि लंबे समय से लीग का इंतजार कर रहे दर्शकों को दगड़ा झटका लगा है. 22 दिसंबर से शुरू हो रहे प्रो कबड्डी को दर्शक स्टेडियम में लाइव नहीं देख पायेंगे.

| twitter

बताया गया कि खिलाड़ियों और हितधारकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दर्शकों के बिना टूर्नामेंट का आयोजन करवाने का फैसला किया गया है. कोरोना महामारी के कारण 2020 में इस लीग का आयोजन नहीं हो पाया था.

| twitter

एक ही जगह पर होंगे सारे मुकाबले

एक ही जगह पर होंगे सारे मुकाबले इस बार सबसे बड़ा बदलाव किया गया है कि लीग का आयोजन दर्शकों के बिना एक ही स्थान पर किया जाएगा. सारे मुकाबले में बेंगलुरू में कराये जाएंगे. हालांकि आयोजन को लेकर दो अन्य स्थानों कह चर्चा हुई थी, जिसमें अहमदाबाद और जयपुर शामिल हैं.

| twitter

बायो बबल के अंदर रहेंगे खिलाड़

बायो बबल के अंदर रहेंगे खिलाड़ कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए प्रो कबड्डी लीग के दौरान बायो बबल का निर्माण किया जाएगा. जहां सभी खिलाड़ियों को लीग के दौरान गुजारना होगा. बेंगलुरू में सुरक्षा के तमाम उपायों के साथ बड़ी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिये सभी तरह की सुविधाएं हैं.

| twitter

12 टीमें लेंगी हिस्सा

12 टीमें लेंगी हिस्सा प्रो कबड्डी के 8वें सत्र में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसके लिए पहले ही ऑक्शन करा लिया गया है.

| twitter