ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को चेन्नई सुपर किंग्स ने किया सम्मानित, कहा- पूरे देश को गर्व

Prabhat khabar Digital

तीन बार के इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन आईपीएल चेन्नई सुपरकिंग्स ने तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को उनकी एतिहासिक उपलब्धि के लिए रविवार को एक करोड़ रुपये का चैक देकर सम्मानित किया.

| Twitter

ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी चोपड़ा को चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड की ओर से यहां एक करोड़ रुपये का चैक सौंपा गया. यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीएसके ने चोपड़ा के सम्मान में उन्हें 8758 नंबर (तोक्यो में 87.58 मीटर के स्वर्ण पदक के प्रयास के आधार पर) की जर्सी भी सौंपी.

| Twitter

चोपड़ा अभिनव बिंद्रा के बाद भारत के सिर्फ दूसरे व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं. सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा कि शानदार उपलब्धि के लिए पूरे देश को नीरज पर गर्व है. ट्रैक एवं फील्ड में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय बनकर उन्होंने मापदंड स्थापित किए हैं.

| Twitter

उन्होंने कहा कि वह अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं. 87.58 की संख्या हमेशा के लिए भारतीय खेलों के इतिहास में दर्ज हो गयी है और नीरज को यह विशेष जर्सी सौंपना हमारे लिए सम्मान की बात है.

| Twitter

पुरस्कार और विशेष जर्सी लेने के बाद 23 साल के चोपड़ा ने कहा कि पिछले दो महीने उनके लिए नयी चीजों का अनुभव करने का मौका रहा. उन्होंने सीएसके प्रबंधन को धन्यवाद भी दिया.

| Twitter

उन्होंने कहा कि आपके समर्थन और पुरस्कार के लिए धन्यवाद. काफी अच्छा लग रहा है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि स्वर्ण पदक जीतने के बाद मुझे इतना प्यार मिलेगा. इसकी उम्मीद नहीं थी और काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि मैं और कड़ी मेहनत करूंगा और अच्छे नतीजे हासिल करूंगा.

| Twitter

तोक्यो में सात अगस्त को 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर चोपड़ा ओलंपिक खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.

| Twitter