Prabhat khabar Digital
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) मालदीव में स्कूबा डाइविंग (scuba diving) का मजा लेने के बाद अब दुबई पहुंच चुके हैं. जहां स्काईडाइविंग (skydiving) का उन्होंने मजा लिया. नीरज ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया.
लेकिन इस बीच गोल्डन ब्वॉय की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वो पहचान में भी नहीं आ रहे हैं. नीरज सुपर मॉडल के लुक में दिखाई दे रहे हैं.
दरसअल टीवी शो, एक्टिंग और अब फैशन की दुनिया में नीरज चोपड़ा ने जबरदस्त एंट्री मारी है. इसके अलावा नीरज चोपड़ा किसी न किसी मैगजीन के कवर पेज भी नजर आ जा रहे हैं. पिछले दिनों नीरज चोपड़ा इंडिया टुडे स्पाइस मैग्जीन के कवर पेज में नजर आये थे. अब इसी सीरीज में वो एक और मैग्जीन के कवर पेज पर भी नजर आने वाले हैं.
दरअसल द मैन (The Man) मैग्जीन के लिए नीरज चोपड़ा ने फोटोशूट कराया है, जो इस समय सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. नीरज उसमें किसी सुपर मॉडल से कम नहीं दिख रहे हैं. शानदार सूट, ट्रेंच कोट और सनग्लास में नीरज चोपड़ा बड़े-बड़े मॉडल को टक्कर देते नजर आ रहे हैं.
फोटो देखकर हर कोई कंफ्यूज कर जा रहा है कि वो गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा हैं. इधर नीरज चोपड़ा के नये लुक पर उनकी फीमेल फैन्स दीवानी हो रही हैं.
एक यूजर ने नीरज की तस्वीर देखकर उन्हें बॉर्न स्टार बता दिया और मॉडलों से कहा, आप जगह दिजिए क्योंकि नीरज चोपड़ा आ गये हैं. एक अन्य फीमेल फैन ने तस्वीर देखकर नीरज पर अपना प्यार लुटाया और दिल का इमोजी शेयर कर दी.
मालूम हो टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता में अचानक बढ़ गयी है. गोल्डन ब्वॉय की ब्रांड वैन्यू 1000 गुना बढ़ गयी है. गोल्ड जीतने से पहले जहां नीरज को एक ऐड के लाख रुपये मिलते थे, वहीं गोल्ड जीतने बाद उन्हें करोड़ों रुपये मिलने लगे हैं.