IPL 2021 नीलामी में किसी टीम ने नहीं दिखायी थी दिलचस्पी, अब मौका मिलते ही गरजा ये बल्लेबाज

Prabhat khabar Digital

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के 40वें मुकाबले में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से को हराकर सत्र की दूसरी जीत दर्ज की.

| फोटो - ट्वीटर

सनराइजर्स हैदराबाद के इस शानदार जीत में सबसे बड़ी भूमिका जेसन रॉय ने निभायी. रॉय ने सबसे ज्यादा 60 रन का योगदान दिया.

| फोटो - ट्वीटर

हैदराबाद की जीत में जेसन रॉय की बड़ी भूमिका रही. रॉय ने 42 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाये.

| फोटो - ट्वीटर

रॉय तीन साल बाद आईपीएल में लौटे थे तो उनको किसी भी हाल में मौके का फायदा उठाना था. टीम जीती और वो पहले ही मुकाबले में 'मैन ऑफ द मैच' भी बने.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट के रूप में उनको अपनी टीम में शामिल कर लिया. आईपीएल 2021 की नीलामी हुई तो जेसन रॉय को किसी ने नहीं खरीदा था.

| फोटो - ट्वीटर

हैदराबाद की टीम ने 10 मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल की है और अब भी वे अंक तालिका में अंतिम स्थान पर हैं.

| फोटो - ट्वीटर

राजस्थान पर हैदराबाद की बड़ी जीत के बाद प्वाइंट टेबल में कोई बदलाव नहीं आया है. हालांकि सभी टीमों ने 10-10 मुकाबले खेल लिया है.

| फोटो - ट्वीटर