Prabhat khabar Digital
tokyo olympics 2021 : टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (neeraj Chopra) इस समय लोकप्रियता के मामले में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और केएल राहुल को भी पीछे छोड़ दिया है.
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त उछाल हुई है. गोल्डन ब्वॉय का एंडोर्समेंट फीस बढ़कर 1000 गुना हो गयी है.
ओलंपिक में मेडल जीतने से पहले नीरज चोपड़ा की फीस जहां 15- से 25 लाख के बीच थी, वहीं आज नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू करोड़ों रुपये की हो गयी है. इस मामले में नीरज चोपड़ा विराट कोहली और एमएस धोनी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद एक दिन में ही नीरज चोपड़ा के फैन फॉलोअर्स की संख्या अचानक 1.1 मिलियन हो गयी थी. गोल्डन ब्वॉय ने हाल ही में विज्ञापन की दुनिया में धमाकेदार एंट्री की थी. नीरज ने Cred का विज्ञापन किया था, जिसे फैन्स ने काफी सराहा.
गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा फिलहाल नाइके, स्पोर्ट्स ड्रिंक ब्रांड गेटोरेड, ExxonMobil और MuscleBlaze स्पोर्ट्स सप्लीमेंट का विज्ञापन कर रहे हैं. लेकिन खबर है नीरज से करीब 80 कंपनियां विज्ञापन के लिए डील कर रही हैं.
हालांकि गोल्डन ब्वॉय के पास अब बहुत कम ही समय शेष रह गये हैं. 12-14 महीने के बाद नीरज चोपड़ा 2024 पेरिस ओलंपिक की तैयारी में जुट जाएंगे. कुछ दिनों पहले नीरज ने कहा था कि वो अब गोल्ड मेडल को दीवार में टांग कर अगली चुनौती के लिए अभ्यास में जुट जाएंगे.
नीरज चोपड़ा का ब्रांड वैल्यू जिस तरह से बढ़ा है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि नीरज की कमाई सलाना करीब 2.5 करोड़ को हो जाएगी. टोक्यो से लौटने के बाद नीरज चोपड़ा पर पैसी का बरसात भी हुई. उन्हें करोड़ों रुपये सम्मान के रूप में मिले.