Sanjeet Kumar
French Open 2023: गैरवरीय खिलाड़ी कैरोलिना मुचोवा ने पैर में समस्या के बावजूद गुरुवार को एरिना सबालेंका को हराकर फ्रेंच ओपन के महिला एकल फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं.
कैरोलिना ने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ 7-6 (5), 6-7 (5), 7-5 की जीत के साथ पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.
26 साल की कैरोलिना का इससे पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2021 में था जब वह सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं थी.
कैरोलिना ने अब तक अपना एकमात्र डब्ल्यूटीए खिताब हार्ड कोर्ट पर जीता है और वह इससे पहले रोलां गैरो की लाल बजरी पर भी तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं थी.
करोलिना मुचोवा चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी हैं. उनका जन्म ओलोमौक, चेकिया (चेक गणराज्य) में 21 अगस्त को 1996 को हुआ था.
मुचोवा ने 17 मई 2021 को अपनी सर्वश्रेष्ठ सिंगल्स रैकिंग 19 हासिल की थी. मुचोवा डब्ल्यूटीए टूर के दो फाइनल मुकाबलों में पहुंची हैं.
उन्होंने 2019 में इंटरनेशनल लेवल का कोरिया ओपन 2019 में जीता था. साल 2013 में मुचोवा प्रोफेशनल खिलाड़ी बन गईं.
वहीं अब शनिवार को होने वाले फाइनल में कैरोलिना की भिड़ंत दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन इगा स्वियातेक से होगा.