भारत में होता है हॉलीवुड या बॉलीवुड स्टार जैसा व्यवहार, मेहमाननवाजी ने जीता डेल स्टेन का दिल

Prabhat khabar Digital

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है.

| फोटो - ट्वीटर

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने भारत में खेलने के अपने अनुभव को साझा किया.

| फोटो - ट्वीटर

स्टेन ने कहा कि भारत में 'फिल्मी सितारे' जैसा व्यवहार किया जाता है. 38 वर्षीय पूर्व गेंदबाज ने भारत में काफी अंतरराष्ट्रीय और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट खेला है.

| फोटो - ट्वीटर

एक इंटरव्यू में स्टेन ने कहा कि भारत एक अद्भुत जगह है! यह एक रॉक स्टार की तरह आपको महसूस कराता है.

| फोटो - ट्वीटर

स्टेन ने कहा कि आपके साथ हॉलीवुड या बॉलीवुड स्टार की तरह व्यवहार किया जाता है. वहां के लोग क्रिकेट को पागलों की तरह देखते हैं.

| फोटो - ट्वीटर

स्टेन ने आगे कहा कि आप हवाई अड्डे पर जाओ या अभ्यास करने 10,000 लोग आपको देख रहे होते हैं. मुझे पता नहीं फिर मैं अपने जीवन में ऐसा अनुभव कर पाउंगा या नहीं.

| फोटो - ट्वीटर

38 साल के तेज गेंदबाज ने अपने 17 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए 439 टेस्ट विकेट, 196 वनडे विकेट और 64 टी-20 विकेट हैं.

| फोटो - ट्वीटर