ज्लाटन इब्राहिमोविच ने 40 की उम्र में रचा इतिहास, 300 गोल दाग रोनाल्डो और मेस्सी के क्लब में शामिल

Prabhat khabar Digital

दुनिया के कई खिलाड़ी अपनी फिटनेस और खेल से उम्र को महज एक आंकड़ा साबित कर दिया है. उसी सूची में फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच भी हैं. 40 साल की उम्र में भी उन्होंने फुटबॉल के मैदान पर परचम लहराया है.

ज्लाटन इब्राहिमोविच | instagram

ज्लाटन इब्राहिमोविच यूरोप की शीर्ष पांच लीग में 300 गोल करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के बाद तीसरे फुटबॉलर बन गए.

ज्लाटन इब्राहिमोविच | instagram

इब्राहिमोविच ने यूडिनीस के खिलाफ एसी मिलान के लिये गोल करके यह आंकड़ा छुआ.

ज्लाटन इब्राहिमोविच | instagram

अब इब्राहिमोविच के मिलान के लिये 73 गोल, इंटर मिलान के लिये 57 गोल, युवेंटस के लिये 23 गोल, पीएसजी के लिये लीग वन में 113 , प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर युनाइटेड के लिये 18 और ला लिगा में बार्सीलोना के लिये 16 गोल हो गए हैं.

ज्लाटन इब्राहिमोविच | instagram

इब्राहिमोविच एसी मिलान और स्वीडन की राष्ट्रीय टीम के लिए स्ट्राइकर के रूप में खेलते हैं. उन्हें सबसे महान स्ट्राइकरों में से एक माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में 31 ट्रॉफियां जीत चुके हैं.

ज्लाटन इब्राहिमोविच | instagram