CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने UAE में मचाया धमाल, रांची में उनसे जुड़ी जगह पर चला बुलडोजर

Prabhat khabar Digital

महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर का हर कोई दीवाना है. उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट सीखने के लिए अपने दोस्त को समोसे की रिश्वत दी थी. जिस दुकान में धोनी और उनके दोस्त समोसा खाते थे, उसे तोड़ दिया गया है.

धोनी की पसंदीदा दुकान पर चला बुलडोजर | Prabhat Khabar

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे एमएस धोनी हरमू में रहते थे. श्यामली के ग्राउंड में उन्होंने काफी क्रिकेट खेला. उस दौरान दोस्तों के साथ जिस दुकान में समोसा खाने जाते थे, उसे तोड़ दिया गया है.

धोनी की पसंदीदा दुकान पर चला बुलडोजर | Prabhat Khabar

माही की पसंदीदा समोसे की दुकान श्यामली कॉलोनी और डीपीएस चौक के बीच थी. बताया जा रहा है कि यह दुकान अवैध रूप से बनायी गयी थी. रेलवे पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की जद में दुकान आ गयी और उस पर बुलडोजर चला दिया गया.

धोनी की पसंदीदा दुकान पर चला बुलडोजर | Prabhat Khabar

एमएस धोनी ने डीएवी श्यामली स्कूल से पढ़ाई की है. उन दिनों खेलने के लिए मेकॉन ग्राउंड में ही जाते थे. मेकॉन ग्राउंड में एमएस धोनी ने कई शानदार और यादगार पारियां खेलीं हैं. श्यामली कॉलोनी के बगल से ही रेलवे लाइन गुजरती है.

धोनी की पसंदीदा दुकान पर चला बुलडोजर | Prabhat Khabar

रांची के राजकुमार के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी उर्फ माही ने आईपीएल के 14वें संस्करण में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. रविवार को शानदार पारी खेलते हुए उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की जगह फाइनल में पक्की कर दी.

धोनी का चेन्नई सुपरकिंग्स फिर फाइनल में | Prabhat Khabar

महेंद्र सिंह धोनी की वजह से पूरी रांची ही नहीं, बल्कि झारखंड का बच्चा-बच्चा चेन्नई सुपरकिंग्स को सपोर्ट करता है. धोनी ने भारत को विश्व कप, टी-20 वर्ल्ड कप जिताया है, तो आईपीएल में तीन बार चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाया है.

धोनी का चेन्नई सुपरकिंग्स फिर फाइनल में | Prabhat Khabar