दुनिया के नंबर-1 बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं दीपिका पादुकोण के पिता, इंग्लैंड में बजाया था भारत का डंका

Prabhat khabar Digital

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कुछ दिनों पहले ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु के साथ बैडमिंटन खेलती नजर आईं थीं.

| फोटो - सोशल मीडिया

इस मैच के बाद पीवी सिंधु ने दीपिका के बारे में कहा था कि और वह वास्तव में अच्छा खेलती हैं. बेशक, यह उसके जीन में है... उसके पिता एक लीजेंड थे.

| फोटो - सोशल मीडिया

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण दुनिया के नंबर वन बैडमिंटन प्‍लेयर रहे हैं.

| फोटो - सोशल मीडिया

प्रकाश पादुकोण 1980 में ऑल इंग्‍लैंड चैंपियनशिप जीतते ही वह पहली रैंक हासिल करते ही दुनिया के नंबर वन बैडमिंटन प्‍लेयर बन गए. साल 1991 में बैडमिंटन से सन्‍यास ले लिया.

| फोटो - सोशल मीडिया

बता दें कि प्रकाश पादुकोण अपने करियर में गोल्‍ड समेत दर्जनों अंतरराष्‍ट्रीय मेडल हासिल कर चुके हैं.

| फोटो - सोशल मीडिया

| फोटो - सोशल मीडिया

ऐसा कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण पीवी सिंधु पर बनने वाली बायोपिक में मुख्य भुमिका निभा सकती हैं. पर इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

| फोटो - सोशल मीडिया