IND vs ENG : विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का सबसे पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Prabhat khabar Digital

IND vs ENG : टीम इंडिया के कप्तान रन मशीन विराट कोहली (virat kohli) ने क्रिकेट में एक और उपलब्धि अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 23000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये. इस रिकॉर्ड पर लंबे समय से सचिन तेंदुलकर का कब्जा था.

| twitter

कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 490 पारियों में 23000 रन बनाया. इससे पहले सचिन ने इतना ही रन 522 पारियों में बनाया था.

| twitter

विराट कोहली ने सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को पहले ही पीछे छोड़ दिया. लारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 521 पारियों में कुल 22358 रन बनाये हैं.

| twitter

23000 रन पूरा करते ही कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने दुनिया के 7वें खिलाड़ी बन गये हैं और भारत के तीसरे खिलाड़ी. कोहली से आगे अब भारत की ओर से राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर हैं.

| twitter

जबकि ओवर ऑल की बात करें तो, कोहली से आगे राहुल द्रविड 24208 रन, जॉक कैलिस 25534 रन, जयवर्धने 25957 रन, रिकी पोंटिंग 27483 रन, संगकारा 28016 रन और सचिन तेंदुलकर 34357 रन हैं.

| twitter

विराट कोहली ने टेस्ट में अबतक 7721 रन बना लिया है. जिसमें 27 शतक और 27 अर्धशतक और 7 दोहरा शतक शामिल है. इसके अलावा 43 शतक और 62 अर्धशतक की मदद से कोहली ने वनडे में 12169 रन बनाये हैं. टी20 में कोहली ने 5 शतक और 40 अर्धशतक की मदद से 3159 रन बना लिये हैं.

| twitter