Virat Kohli Birthday : कमाई की पिच पर भी विराट कोहली हैं दमदार, जानें कहां से आते हैं पैसे

Prabhat khabar Digital

भारतीय क्रिकेट के लिए 5 नवंबर का दिन बहुत ही खास होता है. जी हां इस दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जन्मदिन होता है.

Virat Kohli and Vamika | instagram

विराट कोहली की बात करें तो वे क्रिकेट जगत के रईसजादे हैं, नेटवर्थ इनकम से भी इस बात की पुष्‍टि होती है.

Virat Kohli | instagram

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कोहली की सालाना कमाई करीब 130 करोड़ रुपये तक होती है. वहीं उनका कुल नेट वर्थ करीब 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का है.

Virat kohli viral video | instagram

यदि आप गौर करते होंगे तो कोहली की कमाई का अधिकांश हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन और स्टार्टअप के माध्‍यम से आता है.

Virat Kohli smile | instagram

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में विराट कोहली ए प्लस ग्रेड के खिलाड़ी की श्रेणी में आते हैं.

virat kohli | instagram

ए प्लस ग्रेड में उनके अलावा रोहित और बुमराह को भी स्थान दिया गया है. इस ग्रेड के खिलाड़ियों की सालाना कमाई 7 करोड़ रुपये है.

Anushka Sharma and Virat Kohli | instagram

IPL में भारतीय क्रिकेट के कप्‍तान विराट कोहली को RCB से भी सालाना 17 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं.

Virat Kohli and anushka sharma daughter vamika | instagram

विराट कोहली की कमाई का जरिया सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि विज्ञापन से भी वो लाखों कमाते हैं. Wrogn, One8, Puma, Audi, MRF, Colgate-Palmolive, और Tissot जैसे बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन में वो नजर आते हैं.

Virat Kohli And Yuzvendra Chahal | instagram

जो रिपोर्ट्स सामने आई है उसके अनुसार ब्रांड्स एंडोर्समेंट से उनकी सालाना कमाई 178.77 करोड़ रुपये है.

Team India Captain Virat Kohli Reveal His Diet Chart | instagram