टी-20 में 10,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने विराट कोहली, आज बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Prabhat khabar Digital

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली टी-20 में 10,000 रन के आंकड़े को पार करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं. आज मुंबई इंडियंस के बीच खेले गये मुकाबले में कोहली ने धुआंधार 51 रनों की पारी खेली और अर्धशतक पूरा किया.

| PTI Photo

आज का मैच शुरू होने से पहले कोहली इस विशेष उपलब्धि से सिर्फ 13 रन पीछे थे. अपने टी-20 करियर के दौरान उन्होंने भारत आरसीबी और दिल्ली के लिए खेला और अब तक 9987 रन बना चुके थे.

| PTI Photo

कोहली वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के साथ सूची में पांचवें स्थान पर हैं, जो 446 मैचों में 36.94 के स्ट्राइक रेट से 14,261 रन के साथ सबसे अधिक टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 22 शतक और 87 अर्द्धशतक लगाए हैं.

| PTI Photo

वहीं, विराट कोहली ने 311 मैचों में 133.95 के स्ट्राइक रेट से 9929 रन बनाये थे. 2007 से 2021 के बीच उन्होंने 5 शतक और 72 अर्द्धशतक बनाए हैं. आज के अर्धशतक के साथ कोहली के हाफ सेंचुरी की संख्या बढ़कर 73 हो गयी है.

| PTI Photo

कोहली ने हाल ही में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के टी-20 टीम से इस्तीफे का एलान कर सबको चौंका दिया. इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की भी घोषणा कर दी. वे अब केवल अपने प्रदर्शन पर ध्यान देंगे.

| PTI Photo

टीम इंडिया के टी-20 कप्तान के रूप में जहां कोहली के बाद विराट कोहली का नाम सामने आ रहा है, वहीं आरसीबी को अब अपने कप्तान के लिए खोज शुरू करनी होगी. एबी डिलियर्स इस रेस में सबसे आगे देखे जा रहे हैं.

| PTI Photo

जबकि, भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को लगता है कि एबी डिविलियर्स आरसीबी का नेतृत्व करने के लिए सही विकल्प नहीं हो सकते हैं. वहीं बीसीसीआई ने टीम इंडिया की टी-20 के लिए भी नये कप्तान के नाम का अभी तक आधिकारिक एलान नहीं किया है.

| PTI Photo