भारत छोड़कर अमेरिका के लिए खेलेगा यह युवा क्रिकेट, वर्ल्ड कप में भारत को दिला चुका है ट्रॉफी

Prabhat khabar Digital

भारत को अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) में चैंपियन बनाने वाले युवा क्रिकेटर उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया. हालांकि 28 साल के युवा क्रिकेट ने इस बड़ी घोषणा के ठीक दूसरे ही दिन एक और बड़ी घोषणा कर फैन्स को बड़ा झटका दिया है.

| instagram

उन्मुक्त चंद अब भारत छोड़कर अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलेंगे. अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के 2021 सत्र के लिए सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के साथ उन्होंने करार कर लिया है.

| instagram

शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करने वाले 28 साल के उन्मुक्त शनिवार को टोयोटा माइनर लीग क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान मोर्गन हिल आउटडोर खेल परिसर में स्ट्राइकर्स के लिए सोशल लैशिंग्स के खिलाफ डेब्यू करेंगे.

| instagram

लीग की वेबसाइट के अनुसार अमेरिका में खेल के विकास में मदद के लिए उन्मुक्त ने मेजर लीग क्रिकेट के साथ कई साल का अनुबंध किया है. वह लीग में खेलने के अलावा अमेरिका के अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे.

| instagram

उन्मुक्त ने कहा, अमेरिकी क्रिकेट की दीर्घकालिक प्रगति का हिस्सा बनकर अपने क्रिकेट करियर में नया कदम उठाने और मेजर लीग क्रिकेट के शुरू होने की मुझे खुशी है. उन्होंने कहा, मुझे माइनर लीग क्रिकेट में स्ट्राइकर्स की ओर से खेलने का मौका मिला और इसके लिए काफी रोमांचित भी हूं.

| instagram

माइनर लीग क्रिकेट चैंपियनशिप अमेरिका की शहर आधारित 27 टीमों की राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता है जिसे इन गर्मियों में शुरू किया गया. इस लीग के दौरान 26 स्थलों पर 200 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे और 400 से अधिक खिलाड़ी लीग का हिस्सा होंगे.

| instagram