T20 World Cup : धोनी को मेंटर बनाये जाने की घोषणा करते हुए ट्रोल हुए जय शाह, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

Prabhat khabar Digital

T20 World Cup 2021: बीसीसीआई ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दिया है. जिसमें सबसे बड़ी खबर टीम घोषणा के बाद आयी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एलान किया कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है. शाह ने बताया कि धोनी टी20 वर्ल्ड कप में मुख्य कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली को सलाह देंगे.

| twitter

लेकिन इस दौरान जय शाह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गये. जय शाह धोनी को लेकर जिस तरह से घोषणा कर रहे थे, उनके बोलने के तरीके पर लोग सवाल उठा रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं. बीसीसीआई ने जय शाह का वीडियो शेयर किया, लेकिन उस वीडियो में शाह संभल-संभल कर बोलते नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह लिखे हुए को पढ़ रहे हैं.

| twitter

जय शाह के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग लगातार शेयर कर रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं. कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल के राष्ट्रीय सहसंयोजक विनय कुमार डोकानिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि जय शाह को उनकी पढ़ने की क्षमता से जज नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 ट्रिलियन रन बनाये हैं, उसे देखना चाहिए.

| twitter

प्रशांत भूषण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कितना मासूम बच्चा है....नाम है जय शाह और बीसीसीआई का बॉस है. उन्होंने अमित शाह और भाजपा को लपेटते हुए लिखा, हां भाजपा में वंशवाद नहीं है और न भाजपा में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप है.

| twitter

एक यूजर ने जय शाह के बोलने के तारिके पर चुटकी लेते हुए मीम्स बनाया और लिखा, वीडियो वायरल होने के बाद मोदी ने लगायी जय शाह की स्पीकिंग क्लास. एक अन्य यूजर ने मीम्स बनाया और लिखा, ये मुंह से सुपारी निकालकर बात कर रे बाबा....

| twitter

एक अन्य यूजर ने जय शाह को दूसरे क्लास का बच्चा बता दिया और मीम्स बनाते हुए लिखा, दूसरे क्लास का बच्चा इंग्लिश पढ़ने की कोशिश कर रहा है.

| twitter