T20 World Cup 2021: बायो बबल को लेकर कैप्टन विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

Prabhat khabar Digital

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों को खुद को तरोताजा करने के लिए बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) से ‘समय-समय पर विश्राम' देने की जरूरत है.

| PTI

कोहली ने कहा कि महामारी के कारण क्रिकेट की कमी की भरपाई करने के लिए खिलाड़ियों की सेहत को जोखिम में डालने से खेल को कोई फायदा नहीं होगा. कोहली ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को लेकर संतुलित दृष्टिकोण रखना जरूरी है.

| PTI

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को समय-समय पर ब्रेक देना महत्वपूर्ण है, जहां वे मानसिक रूप से तरोताजा हो सके और ऐसी परिस्थितियों में ढल सकें जहां फिर से प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो. यह महत्वपूर्ण है.

| PTI

उन्होंने कहा कि आगे चलकर यह जरूरी है कि इस बात पर विचार किया जाए. मैं समझता हूं कि लंबे समय से दुनिया में क्रिकेट नहीं हुआ, लेकिन इसकी भरपाई के लिए अगर आप किसी खिलाड़ी को जोखिम लेने के लिए कहते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि विश्व क्रिकेट को इससे कोई फायदा होगा.

| PTI

बायो-बबल से जुड़ी मुश्किल परिस्थितियों के कारण मानसिक तनाव दुनिया भर में चर्चा का विषय रहा है. इसने अंतरराष्ट्रीय टीमों के कई खिलाड़ियों को प्रभावित किया है.

| PTI

कोहली ने कहा कि कोई भी बायो-बबल में किसी व्यक्ति की मानसिक स्थिति का अंदाजा नहीं लगा सकता ऐसे में टीम प्रबंधन के लिए खिलाड़ियों से इस मुद्दे पर बात करना जरूरी हो जाता है.

| PTI

भारतीय कप्तान ने कहा कि खिलाड़ियों को यह बताने की जरूरत है कि उन्हें कहां रखा गया है, वे क्या चाहते हैं. आप व्यक्तिगत रूप से यह नहीं बता सकते कि बायो-बबल में कौन मानसिक रूप से किस स्तर पर है. अगर आप पांच-छह लोगों को खुश देखते हैं, तो आप यह निर्धारित नहीं कर सकते कि सभी 15-16 लोग ऐसा ही महसूस कर रहे हैं.

| PTI