'बुर्ज खलीफा' पर भी चढ़ा T20 WC का खुमार, टीम इंडिया की नई जर्सी के रंग में रंगी दुनिया की सबसे ऊंची इमरात

Prabhat khabar Digital

IPL 2021 का बुखार अभी शांत नहीं हुआ है कि क्रिकेट का पारा एक बार फिर चढ़ने लगा है. इसका कारण है यूएइ और ओमान में होनेवाले टी-20 विश्व कप.

| फोटो - ट्वीटर

भारतीय क्रिकेट टीम की आगामी टी-20 विश्व कप के लिए पोशाक बुधवार को जारी की गयी और इस ‘बिलियन चीयर्स’ पोशाक के बारे में दावा किया गया है कि यह प्रशंसकों से प्रेरित है.

Team India New Jersey | फोटो - ट्वीटर

वहीं दुनिया की सबसे ऊंची इमारत ‘बुर्ज खलीफा’ भी टीम इंडिया की इसी जर्सी के रंग में रंगी नजर (Team Indian Jersey Showcased on Burj Khalifa) आई.

| फोटो - ट्वीटर

रात के अंधेरे में 830 मीटर ऊंची इमारत पर नई जर्सी में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर रोशनी में जगमगा उठी.

| फोटो - ट्वीटर

भारतीय पुरुष, महिला और अंडर-19 टीमों की आधिकारिक किट प्रायोजक ‘एमपीएल स्पोर्ट्स’ द्वारा इस नयी पोशाक को जारी किया.

| फोटो - ट्वीटर

भारतीय टीम 17 अक्तूबर से 14 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होनेवाले टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से करेगी.

| फोटो - ट्वीटर

आपको बता दें कि वनडे हो या टी20 पाकिस्तान कभी भी वर्ल्ड कप में भारत को हरा नहीं पाया है. वहीं भारत 2007 के बाद इस खिताब को दोबारा जीत नहीं सका है.

| फोटो - ट्वीटर