BCCI ने धोनी के करीबी पर जताया भरोसा, T20 World Cup में टीम इंडिया का होगा अहम हथियार

Prabhat khabar Digital

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्तूबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में बुधवार को अक्षर पटेल की जगह तेज गेंदबाज ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया.

Shardul Thakur | instagram

ठाकुर (29 वर्ष) ने यूएइ में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 18 विकेट चटका कर प्रभावित किया है.

Shardul Thakur | instagram

BCCI के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा कि भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम प्रबंधन के साथ चर्चा के बाद शार्दुल ठाकुर को मुख्य टीम में शामिल किया है.

Akshar Patel | instagram

ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो शार्दुल और अक्षर दोनों ने 142-142 विकेट लिए हैं. लेकिन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस काे देखते हुए टीम में एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी.

Shardul Thakur | instagram

पांड्या IPL 2021 के दाैरान गेंदबाजी नहीं की. इस कारण एमएस धोनी की टीम सीएसके (CSK) के तेज गेंदबाज शार्दुल को वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला है.

Shardul Thakur | instagram

अक्षर पटेल ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 12 मैच में 20 की औसत से 15 विकेट लिए. इकोनॉमी 6.65 रही. 21 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.

अक्षर पटेल | instagram

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को टीम का मेंटॉर बनाया गया है.

धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है | instagram