T20 World Cup: आसमान छू रहे हैं भारत-पाकिस्तान महामुकालबे के टिकट के दाम, 3 सौ गुना बढ़ी कीमत

Prabhat khabar Digital

ओमान और दुबई में आज से T20 World Cup 2021 का आगाज होने जा रहा है.वहीं इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला है.

| Twitter

भारत पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले महा-मुकाबले की टिकटों की मांग बहुत अधिक है.

| Twitter

कोरोना के कारण 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम की केवल 70 फीसद सीटें ही भरी जा सकती हैं. ऐसे में बिक्री के लिए कुल 18,500 सीटें उपलब्ध थीं.

| Twitter

इस मैच के प्रीमियम टिकट 1,500 दिरहम यानी तकरीबन 30,000 रुपये और प्लेटिनम टिकट 2,600 दिरहम यानी तकरीब 52,500 रुपये में बिके.

| Twitter

सामान्य टिकटों की कीमत को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिली लेकिन तकरीबन 5 हजार रुपये (70 डॉलर) उसकी कीमत थी. हालांकि आधिकारिक तौर पर अब टिकट उपलब्ध नहीं है.

| Twitter

भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए फैंस को लाखों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. खबरों के मुताबिक मैच के टिकट 333 गुना तक महंगे बिके हैं.

| Twitter

बता दें कि 2016 में भारत में पिछला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था. इस साल भी ये टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित होना था लेकिन कोविड की दूसरी लहर के चलते इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया.

| Twitter