IND vs PAK: जब सचिन तेंदुलकर ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से खेला मैच

Prabhat khabar Digital

सचिन तेंदुलकर ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 1989 में किया था. लेकिन क्या आपको मालूम है कि सचिन ने अपना डेब्यू भारत की तरफ से नहीं बल्कि पाकिस्तान की टीम से किया था. हालांकि, इस वाक्ये को कभी आधिकारिक तौर पर रिकॉर्ड बुक में शामिल नहीं किया गया.

| फोटो - ट्वीटर

बात 20 जनवरी 1987 की है जब दोनों टीमों के बीच मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की गोल्डन जुबली पर अभ्यास मैच खेला जा रहा था.

सचिन तेंदुलकर | फोटो - ट्वीटर

आपको बता दें कि इस जब मैच का आखिरी घंटा चल रहा था, तब पाकिस्तान के दो सीनियर खिलाड़ी जावेद मियांदाद और अब्दुल कादिर रेस्ट करने होटल चले गए.

| फोटो - ट्वीटर

पाकिस्तान के कप्तान इमरान ख़ान CCI के कप्तान हेमंत केंकरे के पास गए और कहा कि उनके पास फील्डर कम हैं. उन्हें तीन-चार खिलाड़ियों की ज़रूरत है.

| फोटो - ट्वीटर

उसी समय सचिन ने हेमंत की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देखा और मराठी में पूछा, “मी जाऊ का?” (मैं जाऊं?) और फिर सचिन ने पाकिस्तान टीम के लिए फिल्डिंग की.

| फोटो - ट्वीटर

सचिन ने बायोग्राफी ‘प्लेइंग ईट माई वे’ में इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि मैंने एक दोस्त से शिकायत की थी कि अगर मुझे लॉन्ग ऑन की जगह मिड ऑन में फील्डिंग कराई जाती, तो शायद उनके पास एक कैच पकड़ने का मौका होता.

सचिन तेंदुलकर | फोटो - ट्वीटर

सचिन ने किताब में लिखा- “मुझे नहीं पता कि इमरान खान को ये याद भी होगा या ये पता भी होगा कि मैंने एक बार पाकिस्तानी टीम के लिए फील्डिंग की है.”

| फोटो - ट्वीटर