T20 World Cup 2021 में होगा स्पिनरों का दबदबा, दिग्गज अफगानी क्रिकेटर ने किया दावा

Prabhat khabar Digital

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान का मानना है कि आईसीसी टी-20 विश्व कप में स्पिनरों का दबदबा रहेगा और उन्होंने कहा कि अगर उनकी टीम अच्छी बल्लेबाजी करती है तो किसी भी टीम को हरा सकती है.

| Instagram

राशिद को 2017 में 18 वर्ष की उम्र में आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में चुना था और इसके बाद उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. अपने दूसरे टी-20 विश्व कप में भाग ले रहे राशिद का मानना है कि स्पिनर यूएई की तीनों पिचों पर प्रभावशाली रहे हैं.

| Instagram

उन्होंने कहा कि जहां सुपर 12 के मैच, सेमीफाइनल और फाइनल खेला जायेगा, वहां स्पिनरों का दबदबा रहा है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार राशिद ने कहा कि यहां की परिस्थितियां स्पिनरों के लिए अनुकूल हैं और यह स्पिनरों का विश्व कप होना चाहिए.

| Instagram

उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यहां विकेट कैसे तैयार किया गया है, यह हमेशा स्पिनरों के लिए मददगार होता है. उन्होंने कहा कि इस विश्व कप में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी. जैसे हमने आईपीएल में देखा.

| Instagram

उन्होंने कहा कि आईपीएल में स्पिनरों ने अपनी टीमों को मैच में वापसी दिलायी. मुझे लगता है कि विश्व कप में भी ऐसा ही होगा. सर्वश्रेष्ठ स्पिनर अपनी टीमों को वापसी दिलायेंगे और अपनी टीमों के लिए मैच जीतेंगे.

| Instagram

अफगानिस्तान की टीम भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप 2 में है और राशिद का मानना है कि सुपर 12 के उनकी प्रतिद्वंद्वी टीमों के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों को अच्छी तरह से खेलते हैं और इसलिए उनकी टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी.

| Instagram

उन्होंने कहा कि अगर आपने अच्छा स्कोर बनाया है और विकेट धीमा रहता है तो एक स्पिनर के लिए यह बेहद मददगार होगा क्योंकि आप यहां पर अपना कौशल दिखा सकते हैं और विकेट हासिल कर सकते हैं. इस विश्व कप में अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो किसी भी टीम को हरा सकते हैं.

| Instagram