शाकिब अल हसन ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, मलिंगा की बादशाहत खत्म

Prabhat khabar Digital

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी20 अंतरराष्ट्री क्रिकेट में इतिहास रच डाला है. उन्होंने श्रीलंका पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की टी20 क्रिकेट में बादशाहत को खत्म कर दिया और सबसे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गये हैं.

| twitter

हसन के नाम अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 108 विकेट हो गये हैं. जबकि मलिंगा ने 84 मैच खेलकर 107 विकेट चटकाये.

| twitter

शाकिब अब तक 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं, जिसमें 88 पारियों में 20.46 के औसत से 108 विकेट लिये हैं. शाकिब ने यह रिकॉर्ड कैलम मैकलियोड को शून्य पर आउट कर बनाया.

| twitter

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के क्वालीफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट चटकाये. विकेट कीपर मैथ्यू क्रॉस को आउट कर हसन ने मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

| twitter

हसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 बार चार विकेट चटकाये हैं, तो एक बार पांच विकेट लिया है. जबकि मलिंगा ने एक बार चार और दो बार पांच विकेट चटकाये.

| twitter

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट के मामले में टीम साउथी तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. साउथी ने अबतक 83 मैच खेलकर 99 विकेट चटकाये हैं.

| twitter