IPL 2021: रुतुराज गायकवाड़ ने किया ऑरेंज कैप पर कब्जा, केएल राहुल को पछाड़कर निकले आगे

Prabhat khabar Digital

आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे मुंबई ने आसानी से जीत लिया. चेन्नई से सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने पंजाब के कप्तान के एल राहुल का रिकॉर्ड तोड़कर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है.

| Twitter

गायकवाड़ ने 16 मैच के 16 पारियों में 635 रन बना दिये हैं. आईपीएल के इस सीजन में तीन बल्लेबाजों ने 600 का आंकड़ा पार किया है. इसमें से दो बल्लेबाज चेन्नई के ही हैं.

| Twitter

चेन्नई के दोनों सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने पूरे टूर्नामेंट में 600 का आंकड़ा पार किया है. फाफ डु प्लेसिस ने भी 16 मैच के 16 पारियों में 631 रन बनाए.

| Twitter

आज के मैच से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल इस सूची में सबसे ऊपर थे. उन्होंने 13 मैच में 626 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने पास रखा था. जो अब गायकवाड़ के पास जायेगा.

| Twitter

आज के मैच में गायकवाड़ ने 27 गेंद में 32 रन बनाये और केएल राहुल के हाथों से ऑरेंज कैप ले लिया. वहीं डु प्लेसिस ने आज जबरदस्त 86 रनों की पारी खेली. एक बार लग रहा था कि ऑरेंज कैप उनके ही पास जायेगा.

| Twitter

लेकिन 86 रन की पारी के बावजूद डु प्लेसिस गायकवाड़ से चार रन पीछे रह गये. चेन्नई आज फाइनल में कोलकाता को हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता है.

| Twitter

चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन डु प्लेसिस ने ही बनाए. उनका साथ रोबिन उथप्पा ने दिया. उथप्पा ने 15 गेंद पर 31 रन की लाजवाब पारी खेली. वहीं मोईन अली ने भी शामदार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद पर 37 रन बनाए.

| Twitter