पंजाब CM अमरिंदर सिंह ने पूरा किया अपना वादा, नीरज चोपड़ा को अपने हाथों से बना कर खिलाया चिकन-मटन

Prabhat khabar Digital

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Amarinder Singh) अगल ही अंदाज में ओलंपिक पदक विजाताओं का सम्मान किया.

| फोटो - ट्वीटर

पंजाब के ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों से किए वादे के मुताबिक कैप्टन अपने हाथ से खाना बनाकर बुधवार रात को सभी खिलाड़ियों को भोज दिया.

| फोटो - ट्वीटर

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के पदक विजेता ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए शेफ की ड्रेस पहन ही ली और पटियाला के पारंपरिक व्यंजन खुद ही बनाया.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दावत में पुलाव, मीट, चिकन, आलू और जर्दा चावल (मीठे पुलाव) तक सभी व्यंजन बुधवार को खुद तैयार किया.

| फोटो - ट्वीटर

जानकारी के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह राजनेता के साथ ही साथ बहुत अच्छे रसोइया भी हैं, उनकी पाक-कला का कोई सानी नहीं है.

| फोटो - ट्वीटर

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने पंजाब के टोक्यो ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों से वादा किया था कि वह उन्हें अपने हाथ से बना खाना खिलाएंगे.

| फोटो - ट्वीटर

कैप्टन अमरिंद सिंह ने इससे पहले ओलंपिक पदक विजेताओं और प्रतिभागियों को 32 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कारों से पुरस्कृत किया था.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह | फोटो - ट्वीटर