केवल मैं ही नहीं, कपिल देव भी ने भी अंग्रेजी सीखने के लिए की शादी, वीरेंद्र सहवाग ने खोला राज

Prabhat khabar Digital

इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने मजाकिया कमेंट और पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. कई गंभीर मामलों को वे सोशल मीडिया पर बड़ी सहजता से रखते हैं. बता दें कि वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ मशहूर टीवी शो द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड आने वाले हैं.

| twitter

पहले भी कई बार वीरेंद्र सहवाग इस शो में आ चुके हैं. इसी शो में वीरेंद्र सहवाग ने वह राज खोला कि क्रिकेटरों ने किन-किन लड़कियों से और क्यों शादी की. उन्होंने वर्ल्ड कप विजेता टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम भी लिया.

| twitter

वीरेंद्र सहवाग ने एक ऐसा खुलासा किया है कि आप भी सुनकर चौंक जायेंगे. हां, आपको हंसी भी आ सकती है. सहवाग ने कहा कि मैंने और कपिल देव ने ज्यादा पढ़ी लिखी लड़कियों से इसलिए शादी की ताकि हम उनसे अंग्रेजी सीख सकें.

| twitter

उन्होंने कहा कि सिर्फ कपिल देव ही नहीं उनके साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी अपनी-अपनी बीबीयों से अंग्रेजी सीखते हैं. कपिल शर्मा भी बोले कि हां, आपने पहले भी बताया था कि आप सभी अपनी बीबीयों से अंग्रेजी सीखते हैं.

| twitter

बता दें कि कपिल शर्मा की अंग्रेजी भी काफी खराब है और इसकी वजह से वह कई बार मजाक का पात्र भी बने हैं. अपने शो में भी कपिल का मजाक बनाया जाता है कि उन्हें अंग्रेजी की उतनी समझ नहीं है. ऐसे में वीरेंद्र सहवाग ने उनको शादी की सलाह दी है.

| twitter

वीरेंद्र सहवाग की शादी आरती अहलावत से 2004 में हुई है. सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2001 में डेब्यू किया था. उनके डेब्यू के ठीक दो साल बाद उनकी शादी हो गयी थी. कपिल देव की शादी रोमी देव से हुई है.

| twitter

हरभजन सिंह की बात करें तो उन्होंने अभिनेत्री गीता बसरा से शादी की है. युवराज की पत्नी का नाम हेजल कीच है और वह भी एक अभिनेत्री हैं. कपिल के इस शो में सहवाग और हरभजन अपने निजी अनुभव साझा करते देखे गये.

| twitter