T20 WC Final ड्रॉ या टाई होने पर ऑस्ट्रेलिया-न्‍यूजीलैंड में से कौन बनेगा विजेता? ऐसे लिया जाएगा फैसला

Prabhat khabar Digital

T20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में आज जब दो पड़ोसी देश यानी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे.

| फोटो - सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी बार जबकि केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल हुई है.

| फोटो - सोशल मीडिया

वहीं अगर दुबई में खिताबी जंग सुपर ओवर तक पहुंची और वहां भी मुकाबला टाई हो गया? तो फिर विजेता कैसे घोषित होगा इसके लिए ICC ने पहले ही नियम बता दिया है.

| फोटो - सोशल मीडिया

नए नियमों के मुताबिक मैच के टाई होने के बाद हार जीत का फैसला होने तक सुपर ओवर का सिलसिला तब तक चलता रहेगा जबतक स्पष्ट रूप से हार जीत का फैसला नहीं हो जाता.

| फोटो - सोशल मीडिया

यदि इसी दौरान मौसम या अन्य किसी कारण से सुपर ओवर पूरा नहीं हो पाता है या मैच को रद्द घोषित किया जाता है तो ऐसी स्थिति का समाना करने के लिए ICC पहले से तैयार है.

| फोटो - सोशल मीडिया

यदि मैच का कोई परिणाम अंत में नहीं निकलने की स्थिति आती है तो दोनों टीमों को साझा विजेता घोषित किया जाएगा.

| फोटो - सोशल मीडिया

अगर फाइनल मुकाबला किसी वजह से नहीं आयोजित हो पाता है तो आईसीसी ने इसके लिए रिजर्व डे रखा है.

| फोटो - सोशल मीडिया