IPL 2021: धोनी बने प्ले-ऑफ खेलने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान, पंत ने भी बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Prabhat khabar Digital

CSK vs DC Qualifier 1 IPL 2021 आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर में टॉप की दो टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं. टॉस के लिए जब चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर उतरे, तो एक साथ दोनों ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

| twitter

एमएस धोनी प्लेऑफ खेलने वाले आईपीएल के दूसरे सबसे उम्रदराज कप्तान बन गये, तो ऋषभ पंत सबसे युवा कप्तान बन गये. धोनी 40 साल के हो गये हैं और उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम आईपीएल 2021 का प्लेऑफ मुकाबला खेल रही है.

| twitter

धोनी से पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम रहा. राहुल 2013 सीजन में सबसे अधिक उम्र में प्लेऑफ में खेलने वाले कप्तान बने थे.

| twitter

दूसरी ओर दिल्ली के युवा कप्तान ऋषभ पंत प्लेऑफ खेलने वाले आईपीएल के सबसे युवा कप्तान बन गये हैं. पंत 24 साल और 6 दिन में प्लेऑफ खेलने वाले कप्तान हैं.

| twitter

आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर में दिल्ली और चेन्नई की टीमें आमने-सामने हैं, यहां से जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिल जाएगा, तो हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा.

| twitter

दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में 14 मुकाबले खेलकर 10 जीत और 4 हार के बाद 20 अंक लेकर पहले स्थान पर रही, तो चेन्नई की टीम 14 मैचों में 9 जीत और 5 हार के बाद 18 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही.

| twitter