दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट बैट के मालिक हैं Dhoni, करोड़ो में है उस 'मैजिक बैट' की कीमत

Prabhat khabar Digital

वो दिन भला कौन भूल सकता है जब टीम इंडिया ने श्रीलंका को मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में हराकर दूसरी बार विश्व कप जीता था.

| फोटो - सोशल मीडिया

टीम इंडिया के बल्लेबाज गौतम गंभीर (97) और तत्काल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (91) की नाबाद पारी की बदौलत भारत दूसरी बार विश्व विजेता बना था.

| फोटो - सोशल मीडिया

आपको बता दें कि 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)ने जिस बल्ले से बल्लेबाजी की थी, उसकी कीमत करोड़ों में हैं.

| फोटो - सोशल मीडिया

फाइनल मैच में जिस बल्ले से धोनी ने बल्लेबाजी की थी, वो क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा बल्ला था. इस बल्ले को एक कंपनी ने 161,295 डॉलर (तकरीबन 1 करोड़ 20 लाख) से ज्यादा कीमत पर खरीदा था.

| फोटो - सोशल मीडिया

धौनी ने इस मैच में 79 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 91 रन की पारी खेली थी.

| फोटो - सोशल मीडिया

धौनी ने 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलासेकरा की गेंद पर छक्का लगाकर यह मैच जितवाया था.

M S Dhoni | फोटो - सोशल मीडिया

फिलहाल धौनी दुबई में हैं और वहां अगले महिने शुरु होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण के तैयारियों में लगे हुए हैं.

| फोटो - सोशल मीडिया