फिर चलेगा एमएस धोनी का जादू! चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार जीत सकती है आईपीएल का खिताब

Prabhat khabar Digital

19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है. सभी टीमें यूएई पहुंच गयी हैं और अभ्यास भी शुरू कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

| Twitter

धोनी की कप्तानी में सीएसके की टीम 8 बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. वहीं सीएसके ने तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का फाइनल मुकाबला जीता है.

| Twitter

नॉकआउट में क्वालीफाई करने के लिए चेन्नई को कम से कम 3 मैच जीतने होंगे. धोनी की टीम सबसे वरिष्ठ टीमों में से एक है. आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई ने अपना आखिरी मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में चेन्नई की हार हुई थी.

| Twitter

सीएसके के पास ऐसे-ऐसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो विपरित परिस्थितियों में भी टीम की नैया पार लगा सकते हैं. इन सब के बीच धोनी में जो शानदान नेतृत्व क्षमता है, उसका फायदा भी टीम को मिलेगा. इसके साथ ही सीएसके के पास कई ऑलराउंडर हैं.

| Twitter

बल्लेबाजी में जहां फाफ डूप्लेसिस, सुरेश रैना, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडु, रविंद्र जाडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, वहीं ऑलराउंडर में ड्वेन ब्रावो ने कई बार टीम को मुश्किल दौर से उबारा है.

| Twitter

इसके साथ ही मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, सैम करेन भी ऑलराउंडर की भूमिका में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. आईपीएल के मुकाबले दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जायेंगे.

| Twitter

अंक तालिका में पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स का कब्जा है. दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 8 में से 6 मैच जीते हैं और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है. चेन्नई की टीम ने 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं और 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

| Twitter