Prabhat khabar Digital
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक जमाकर इतिहास रच डाला. राहुल की लाजवाब पारी की इस समय जमकर तारीफ हो रही है.
लॉर्ड्स (Lord's, London ) में सेंचुरी की तारीफ केएल राहुल की बेहद खास दोस्त ने भी किया है और विशेष कमेंट भी दिया है. जी, हां केएल राहुल के शतक पर जश्न मनाते हुए उनकी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Bollywood actress Athiya Shetty) ने दिल का इमोजी भेजा.
दरअसल अथिया ने केएल राहुल के शतक से इतना खुश हुई कि उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलामी बल्लेबाज की तसवीर के साथ दिल का इमोजी भी डाला. अब अथिया की इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इंस्टा स्टोरी के साथ ही एक बार फिर से केएल राहुल और अथिया के रिश्ते को लेकर चर्चा होने लगी है. इधर केएल राहुल के शतक की तारीफ बॉलीवुड अभिनेता और अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने भी किया है.
सुनील शेट्टी ने राहुल की तसवीर शेयर करते हुए लिखा, क्रिकेट के मक्का पर सेंचुरी, अच्छा खेले बाबा. इसके बाद सुनील शेट्टी ने उसे अपना बेहतरीन बर्थडे गिफ्ट बताया.
दरअसल केएल राहुल और अथिया शेट्टी के बीच अफेयर की खबरें हमेशा सुर्खियों पर रहती हैं. हालांकि दोनों ने अब तक खुल कर अफेयर की बातों पर कुछ नहीं कहा है. इंग्लैंड दौरे पर दोनों को कई मौके पर एक साथ देखा गया.
केएल राहुल के साथ इंग्लैंड दौरे पर अथिया भी गयीं हैं, इसकी जानकारी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की वाइफ ने दिया. दरअसल इशांत शर्मा की वाइफ ने इंग्लैंड में छुट्टी मनाते हुए अपनी एक तसवीर शेयर की थी, जिसमें केएल राहुल और अथिया भी नजर आ रही हैं.