मुबंई इंडियंस से हार्दिक पांड्या की छुट्टी! IPL 2022 में इन खिलाड़ियों पर लगाएगी दांव

Prabhat khabar Digital

इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम मुंबई ने यह साफ़ कर दिया है कि वह हार्दिक को रिटेन नहीं करेगी.

| file photo

पीटीआई ने आईपीएल के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि हार्दिक की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनके रिटेंशन की उम्मीद कम ही है.

| file photo

हालांकि इसे लेकर आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है लेकिन उससे पहले मुंबई इंडियंस ने अपने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा फैसला किया है.

| file photo

बता दें कि मुंबई इंडियंस की रिटेन करने के लिए रोहित शर्मा और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनकी पहली पसंद होंगे. कीरोन पोलार्ड टीम की तीसरी पसंद होंगे.

| file photo

इस बात की भी जानकारी दी गयी है कि अगर चार खिलाड़ी रिटेन हुए या एक आरटीएम है तो मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के बारे में सोचेगी.

| file photo

हार्दिक ने हाल के सीजन में 14 मैच में 14 की औसत से 127 रन बनाए। यही नहीं वह पिछले दो सीजन से टीम के लिए गेंदबाजी भी नहीं कर रहे.

| file photo

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) अगले आइपीएल में आठ टीमों को अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट दे सकता है. हालांकि इस बार की नीलामी में राइट टू मैच कार्ड नहीं होगा.

IPL 2022 | file photo