UAE के इन शानदार स्टेडियम में खेला जाएगा IPL 2021, इनकी खासियत और खूबसूरती के हो जाएंगे कायल

Prabhat khabar Digital

IPL 2021 के दूसरे फेज का आयोजन UAE में हो रहा है. भारत में बढ़ते कोरोना केसों की वजह से इसे यूएई शिफ्ट किया गया.

| फोटो - ट्वीटर

यह टूर्नामेंट इस बार तीन वेन्यूज पर ही खेला जाएगा. मैचों को अबू धाबी, दुबई और शारजाह मिलकर होस्ट करेंगे.

| फोटो - ट्वीटर

शेख जायद स्टेडियम (Zayed Cricket Stadium) लगभग 23 मिलियन की लागत में बनकर तैयार हुआ है. यहां भी IPL के मुकाबले खेले जाएंगे.

| फोटो - ट्वीटर

दुबई क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket) में आईपीएल के 13 के मैचों के साथ फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा. दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइव स्टार होटल भी है.

| फोटो - ट्वीटर

यूएई के अबू धाबी में बना यह स्टेडियम बहुत ही बड़ा क्रिकेट मैदान है. इस स्टेडियम में एक साथ बीस हजार लोग मैच देख सकते हैं. बता दें कि यहां आईपीएल के 8 मैच होंगे.

| फोटो - ट्वीटर

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में आईपीएल के 10 मैच खेले जाएंगे. यह मैदान काफी पुराना और ऐतिहासिक है.

| फोटो - ट्वीटर

कोरोना की दूसरी लहर के चलते मई 2021 में स्थगित हुआ आईपीएल (IPL 2021) का 14वां सीजन 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होने वाला है. बता दें कि यहां आईपीएल के बचे हुए 31 मैच खेले जाएंगे.

| फोटो - ट्वीटर