IPL 2021: टीम इंडिया को मिल गया नया 'हिटमैन', यह खिलाड़ी ले सकता है रोहित शर्मा का स्थान

Prabhat khabar Digital

आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां से हर सीजन में नये-नये प्रतिभा निकलकर सामने आते हैं. आईपीएल 2021 ने टीम इंडिया को नया हिटमैन दे दिया है. तो आने वाले समय में विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का स्थान ले सकता है.

| instagram

यहां बात हो रही है पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है. 14 मैच खेलकर शॉ ने 4 अर्धशतक की मदद से 461 रन बनाया है. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 159.51 का रहा है.

| instagram

रोहित शर्मा दुनिया के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज माने जाते हैं. सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा केवल अपने दम पर मैच का रूख पलट कर रख सकते हैं. लेकिन हिटमैन 34 साल के हो चुके हैं और वो आने वाले कुछ साल में क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, वैसे में सवाल जायज है कि टीम इंडिया में उनका स्थान कौन लेगा.

| instagram

लेकिन पृथ्वी शॉ ने अपनी तूफानी पारी से यह साबित कर दिया है कि वो टीम इंडिया में रोहित शर्मा का स्थान लेने में सक्षम हैं. शॉ अभी केवल 21 साल के हैं और टीम इंडिया के लिए अबतक 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले चुके हैं.

| instagram

52 आईपीएल खेले चुके पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन मौजूदा आईपीएल से पहले उनका खास नहीं रहा था. 2020 में उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 228 रन बनाये थे. जबकि 2019 में 2 अर्धशतक की मदद से 353 और 2018 में 9 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 245 रन बनाये.

| instagram

शॉ ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी किया था. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 34 गेंदों में 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 60 रन बनाये थे.

| instagram